Breaking News

गोरखपुर में पकड़ाया बलिया का फर्जी सीआरपीएफ जवान,चितबड़ागांव थाना के महरेव निवासी है जालसाज

 





ए कुमार

गोरखपुर ।। ट्रेनों में विभिन्न फोर्स की वर्दियों में घूमकर सहयात्रियों से घुलमिल कर उनके कीमती सामानों को लेकर चंपत होने वाले बलिया जनपद के एक जालसाज को लखनऊ आरपीएफ की टीम ने गोरखपुर से गिरफ्तार किया है ।

 निरीक्षक RPF क्राइम ब्रांच लखनऊ अमित कुमार राय साथ देवेंद्र प्रताप SI कैलाश प्रसाद ct राकेश धर दुबे, ct अभिषेक सिंह ,कांस्टेबल महा प्रताप सिंह 21/9/20 को गाड़ी संख्या 02558 से  एक यात्री का बैग जिसमे 50 हज़ार कैश व लगभग 2 लाख के सोने का जेवर एक 25 हज़ार क़ीमत का मोबाइल फ़ोन लखनऊ से गोरखपुर तक, एक CRPF का सह यात्री द्वारा चोरी करने की सूचना पर प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त गोरखपुर  अतुल कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त लखनऊ अमित प्रकाश मिश्रा  के आदेश निर्देश पर उक्त मामले को ख़ुलासे हेतु सक्रिय हुए। जिसके क्रम में 23/10/20 को GRP/ GKP के उप निरीक्षक उपेंद्र श्रीवास्तव व उप निरीक्षक राजनरायन यादव साथ स्टॉफ के साथ संयुक्त रूप से एक व्यक्ति नाम अरविंद तिवारी उर्फ भोला बाबा पुत्र भगवान तिवारी उर्फ गागा बाबा निवासी ग्राम महरेव थाना चितबड़ागांव जिला बलिया उम्र 31 वर्ष को CRPF की फूल वर्दी व गले मे लटके CRPF आई कार्ड रिबन के साथ गोरखपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ़्तार किया गया। उक्त के कब्ज़े से चोरित सम्पति व 03 उक्त का ही फ़ोटो लगा भिन्न भिन्न नाम ,पते व जाति का आधार कार्ड बरामद हुआ। पूछताछ व CDR के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त  व्यक्ति टिक टाक व स्नेकचैट पर यूनिफार्म में वीडिओ बनाता है  जिसके फॉलोवर्स भी हजार की संख्या में है जिस कारण प्रमुख शहरों में काफ़ी संख्या में पुरुष/ महिला मित्र फर्जी तरीक़े से फ़ोर्स का बताकर बना रखा है व फर्जी वर्दी पहन कर व ट्रैन के AC कोच में रिजर्वेशन कराकर पूरे भारत मे लंबी दूरी की लगातार यात्रा कर रहा था। ट्रेनों में वर्दी के नाम पर लोगो से सहानभूति प्राप्त कर उनके साथ घुलमिल कर उनका समान चोरी कर लेता था।  जिस शहर में उतरता था वहाँ 2 से 3 दिन दोस्तो के घर पर ही रुकने के पश्चात पुनः दूसरे शहर के लिए निकल जाता था।उक्त चोरी तिथि के बाद उक्त अभियुक्त सिवान, छपरा, आरा, दिल्ली , पुणे, मुम्बई, जालंधर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शहरों की यात्रा कर चुका है तथा चोरी करने के पूर्व लखनऊ में भी एक CRPF के ASI के घर मे फर्जी तरीके से उसकी ही जाति व गाँव के पास का रहने वाला बताकर 3 दिन तक रुका हुआ था। इस दौरान लखनऊ के कैसरबाग में भी एक फल बिक्रेता को चोरी का मोबाइल बेचा था, चोरी का जेवर भी बेचने की कोशिश किया था। इसके के विरुद्ध GRP GKP में मुकदमा संख्या 71/20 u/s 171,411 419,465,380 IPC पंजीकृत किया गया।