Breaking News

बलिया मे भी आ ही गया कोरोना,पर दवा व्यवसायियों में अब भी पैसा कमाने की लगी होड़ ,चिंता का विषय : आनंद सिंह

बलिया मे भी आ ही गया कोरोना,पर दवा व्यवसायियों में अब भी पैसा कमाने की लगी होड़ ,चिंता का विषय : आनंद सिंह

बलिया 11 मई 2020 ।। वाराणसी की दवा मंडी से दवा लाने वाले बलिया के व्यापारियों में वाराणसी के व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद कोई खौफ या चिंतित न होना बलिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के लिये चिंता का विषय है । पैसा कमाने की धुन में कुछ साथी ऐसे मशगूल है कि लगता है उनको कोरोना छू भी नही सकता है ? और इस महामारी को पैसा कमाने का जरिया समझ रहे है , जो ठीक नही है । बीसीडीए के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने अपने सभी व्यापारी साथियो को आगाह करते हुए कहा है कि साथियो -जान है तभी तक जहान है । इस लिए पैसा कमाने की होड़ में सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिये जो भी दिशा निर्देश दिये गये है, उनका अक्षरतः पालन करे । यह देख कर बड़ा दुख हुआ कि कुछ साथी जिला प्रशासन द्वारा क्वारन्टीन करने के लिये दी गयी समयावधि में भी अपनी दुकानों को खोले और निर्धारित समयावधि शाम 6 बजे के बाद भी दवाओं की बिक्री करते देखे गये , जो उनके व आम जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ है । श्री सिंह ने कहा कि मेरा सभी बीसीडीए के सम्मानित सदस्यों से आग्रह है कि सरकार व जिला प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुरूप स्वयं को सुरक्षित रखते हुए मरीज व उनके परिजनों को भी सुरक्षित रखने में न सिर्फ मदद करे बल्कि कोरोना से बचाव के तरीकों से आमजन को भी जागरूक करने का काम करे ।
   अब तक बलिया ग्रीन जोन में था, इस लिये आपकी लापरवाही को जिला प्रशासन भी नजरअंदाज कर रहा था लेकिन अब जब बलिया पॉजिटिव श्रेणी में आ गया है, सम्भवतः प्रशासन आपके साथ सख्ती कर दे जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा को चोट लग सकती है । ऐसे में बलिया में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिये धन कमाने की लालसा को कुछ दिनों के लिये बन्द करने में ही हम सबकी भलाई है ।