Breaking News

भीमपुरा बलिया : कुवैत से आये युवक ने स्वास्थ्य विभाग को किया फोन,चिकित्सको व पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प,युवक का साथी हुआ है कोरोना पॉजिटिव

भीमपुरा बलिया : कुवैत से आये युवक ने स्वास्थ्य विभाग को किया फोन,चिकित्सको व पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प,युवक का साथी हुआ है कोरोना पॉजिटिव
बृजेश सिंह



भीमपुरा बलिया 26 मार्च 2020 ।। क्षेत्र के सेमरी गजियापुर में गुरुवार को कुबैत से आये युवक के फोन ने पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा दिया। अपने जूनियर को कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना से परेशान युवक ने खुद की जांच के लिए  13 दिन पहले विदेश से आये युवक को चिकित्सको की टीम ने उसको घर में ही कुछ और दिन के लिये होम क्वारंटाइन करने के साथ उसके घर से दूर रहने की हिदायत के पमलेट चिपका दिया।
  सेमरी गजियापुर में 34 वर्षीय रिंकू राजभर 12 मार्च को कुबैत से अपने घर आया। एयरपोर्ट पर जांच कर बाद उसे छोड़ दिया गया। लेकिन गुरुवार को सुबह जब अपने मित्र से पता चला कि उसके साथ काम करने वाले जूनियर स्टाफ को कोरोना पॉजिटिव का रिपोर्ट आया है तो वह घबरा गया। तब उसने खुद स्वास्थय महकमे को फोन किया जिसपर भीमपुरा एसओ व सीयर सीएचसी के चिकित्सक सत्येन्द्र वर्मा अपनी टीम प्रमोद कुमार व उमेश कुमार के साथ पहुँचकर युवक से पूरी जानकारी हासिल की। चिकित्सक ने बताया कि उसके ऊपर कोरोना का असर तो नहीं है फिर भी एहतियातन घर मे ही सुरक्षित रखने की हिदायत दी गयी। साथ ही उससे कहा कि गांव में वह जिस जिससे मिला है उन्हें भी सूचित कर घर मे ही क्वारंटाइन करने की सलाह दिया। वही पुणे से आये दो व्यक्ति बेचन प्रसाद व प्रेम कुमार, अहमदाबाद से आये बाबूलाल को घर मे ही रहने की सलाह दी। उसके बाद स्वास्थ्य टीम व पुलिस की टीम मुहम्मदपुर में भी बाहर से आये तीन लोगों की जांच पड़ताल करने के बाद घर में रहने की हिदायत दी।