Breaking News

सीतापुर-लखीमपुर रेल सेक्शन पर 04 लेन रेल उपरिगामी सेतु हेतु रू0 62 करोड़ 58 लाख 62 हजार की दी गयी प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति : केशव मौर्य

सीतापुर-लखीमपुर रेल सेक्शन पर 04 लेन रेल उपरिगामी सेतु हेतु रू0 62 करोड़ 58 लाख 62 हजार की दी गयी प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति : केशव मौर्य

लखनऊ, दिनांक 17 जनवरी 2020 ।। उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में जनपद सीतापुर में सीतापुर-लखीमपुर राज्य मार्ग सं0-21 पर ब्राॅड गेज रेलवे क्रासिंग संख्या-73ए सीतापुर-लखीमपुर रेल सेक्शन पर चार लेन उपरिगामी सेतु के निर्माण की पुनरीक्षित लागत रू0 62 करोड़ 58 लाख 62 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति उ0प्र0 शासन द्वारा प्रदान की गयी है। (जिसमें मुख्य सेतु भाग की लागत रू0 894.88 लाख एवं पहुंच मार्ग की लागत     रू0 5363.74 लाख है)
जनपद गोरखपुर में रानीडीहा सिकटौर होते हुये मिर्जापुर (अ0जि0मा0) तक मार्ग के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की आंकलित लागत रू0 1280.71 लाख की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करते हुये लागत के सापेक्ष उ0प्र0 शासन द्वारा रू0 5 करोड़ 12 लाख की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण अनुभाग-11 द्वारा जारी कर दिये गये हैं।
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिये हैं कि इन कार्यों में वित्तीय नियमों का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय तथा जारी शासनादेश में उल्लिखित दिशा-निर्देशों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।