Breaking News

महामहिम राज्यपाल की प्रेरणा के बाद बलिया एक्सप्रेस परिवार द्वारा 5 टीबी रोग से ग्रसित बच्चो को गोद लेने का निर्णय, निर्माण निगम के जीएम (वाराणसी) ने भी दिखाई रुचि

महामहिम राज्यपाल की प्रेरणा के बाद बलिया एक्सप्रेस परिवार द्वारा 5 टीबी रोग से ग्रसित बच्चो को गोद लेने का निर्णय, निर्माण निगम के जीएम (वाराणसी) ने भी दिखाई रुचि

बलिया 13 दिसम्बर 2019 ।। गुरुवार को बलिया में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में पहुंची प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अपने संबोधन में क्षयरोग से ग्रसित बच्चो को गोद लेने की अपील के बाद बलिया एक्सप्रेस परिवार ने भी ऐसे 5 बच्चों को गोद लेने की योजना बनायी है । बलिया एक्सप्रेस के संपादक मधुसूदन सिंह, उप संपादक डॉ सुनील ओझा, उप संपादक संतोष कुमार शर्मा , उप संपादक रजनीश कुमार श्रीवास्तव उर्फ कन्हैया जी ने आपसी विचार विमर्श के बाद 5 बच्चो को गोद लेने का निर्णय किया है । बता दे कि बलिया एक्सप्रेस जहां पत्रकारिता के अपने दायित्वों को ईमानदारी से निर्वहन करता है और जिसके कारण आज सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर एक दर्जन से अधिक देशो में और प्रतिदिन लगभग डेढ़ लाख पाठको का पसंदीदा वेब पोर्टल बना हुआ है । बलिया एक्सप्रेस परिवार का मानना है कि सामाजिक सरोकारों से भी बलिया एक्सप्रेस को जुड़े रहना चाहिये । साथ ही महामहिम राज्यपाल की इस मुहिम को और लोगो तक पहुंचाने के लिये बलिया एक्सप्रेस लगातार मुहिम चलायेगा । बलिया एक्सप्रेस के माध्यम से निर्माण निगम (वाराणसी)के महा प्रबंधक इंजी अजय कुमार मिश्र ने भी ऐसे बच्चों को गोद लेने के प्रति अपनी इच्छा जाहिर की है । संपादक मधुसूदन सिंह के जनपद से बाहर रहने के कारण मंगलवार या बुधवार को गोद लेने सम्बन्धी कागजी औपचारिकता को पूर्ण किया जाएगा ।
 बलिया एक्सप्रेस, बलिया के समाजसेवियों और सामाजिक संगठनों से अनुरोध करता है कि 2025 तक क्षयरोग मुक्त भारत बनाने के अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी करे कि जैसे बलिया आजादी से 5 साल पहले आजाद हो गया था , उसी तरह केंद्र सरकार के निर्धारित समयावधि से 5 साल पहले ही क्षयरोग मुक्त हो जाय ।