Breaking News

भारत विकास परिषद मऊ आयोजित कर रहा है 13 , 14 दिसंबर को निःशुल्क जांच मेला : अमेरिका व दिल्ली से आ रहे डॉक्टर्स करेंगे निःशुल्क जांच

भारत विकास परिषद मऊ आयोजित कर रहा है  13 , 14 दिसंबर को निःशुल्क जांच  मेला : अमेरिका व दिल्ली से आ रहे डॉक्टर्स करेंगे निःशुल्क जांच
ए कुमार

मऊ 11 दिसम्बर 2019 ।। लोगों को स्वस्थ्य रखने और बेहतर इलाज के लिए भारत विकास परिषद आगामी 13 व 14 दिसंबर को मऊ जनपद के एक प्रतिष्ठित हॉस्पिटल में निशुल्क मातृ शिशु स्वास्थ्य मेले का आयोजन करने जा रहा है जिसमे भारत के प्रशिद्ध डॉक्टर समेत अमेरिका के डॉक्टर शंकर लाल गुप्ता जो कि आंखों के विशेषज्ञ चिकित्सक हैं आरहे हैं । इस बाबत भारत विकास परिषद की महिला एवं बाल कल्याण प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख डॉ अलका राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया ।

 बताते चलें कि भारत विकास परिषद द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिए मातृ शिशु स्वास्थ्य मेले में भारत के विख्यात कुल 9 डॉक्टर आरहे है जिसमे सफदर जंग हॉस्पिटल दिल्ली से डॉ अरुण संघल ( नेत्र विशेषज्ञ ) डॉ ए के मित्तल ( बाल रोग विशेषज्ञ ) डॉ अल्का राय ( स्त्री रोग विशेषज्ञ ) , डॉ डी एन राय ( बाल रोग विशेषज्ञ ) , डॉ विनय गुप्ता ( बाल रोग विशेषज्ञ फातिमा हॉस्पिटल ) के साथ अमेरिका के डॉक्टर शंकर लाल गुप्ता आरहे है । जो इस निशुल्क जांच शिविर में आए मरीजों की जांच करेंगे ।
  यह जानकारी डॉ अलका राय ( महिला एवं बाल कल्याण प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख भारत विकास परिषद उत्तर प्रदेश ) ने प्रेसवार्ता में दी है ।