Breaking News

बलिया : नरहेजी पीजी कालेज नरही के एनएसएस के स्वयं सेवक और सेविकाओं ने विद्यालय परिसर समेत चट्टी चौराहे पर सफाई करके दिया स्वच्छता का संदेश,कालेज में मनायी गयी बापू व शास्त्री की धूमधाम से जयंती


 बलिया : नरहेजी पीजी कालेज नरही के एनएसएस के स्वयं सेवक और सेविकाओं ने विद्यालय परिसर समेत चट्टी चौराहे पर सफाई करके दिया स्वच्छता का संदेश,कालेज में मनायी गयी बापू व शास्त्री की धूमधाम से जयंती
संतोष द्विवेदी





नगरा बलिया 2 अक्टूबर 2019 ।। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बुधवार को क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। नरहेजी पीजी कालेज नरही में प्राचार्या डॉ श्रीमती सुशीला सिंह ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात आयोजित व्याख्यानमाला में प्रवक्ता डॉ कृष्ण मोहन सिंह ने गांधी एवं शास्त्री के जीवन चरित पर प्रकाश डाला। दोनों महापुरुषों के जयंती पर कालेज के एनएसएस के स्वयं सेवक एवं सेविकाओं ने कालेज सहित चट्टी आदि पर साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर डॉ राम जी सिंह, श्वेता सिंह, शोभा मिश्रा, राजेश सिंह, प्रदीप मिश्र सहित तमाम गणमान्य नागरिक, छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। नेशनल कांवेंट स्कूल नगरा में गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर प्रबन्धक मो युनूस ने झंडा रोहण किया। आयोजित विचार गोष्ठी में प्रधानाचार्य नफीस हाशमी ने गांधी एवं शास्त्री के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए तथा छात्र छात्राओं को उनके बताएं मार्गो पर चलने का संकल्प दिलाया। डॉ अवैस असगर, विष्णु शर्मा, इदरीश कमर, पूनम यादव, रिया सिंह आदि उपस्थित रही। सेंट जोंस कान्वेंट स्कूल नगरा में समाजसेवी कृष्णपाल यादव केपी ने ध्वजारोहण किया तथा दोनों महापुरुषों के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। ओम कांवेंट स्कूल एवं इंटर कालेज पर संस्थापक ओमप्रकाश गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। के आर पब्लिक स्कूल एवं कमलराज इंटर कालेज गौवापार पर गांधी शास्त्री जयंती पर प्रबन्धक मुकेश यादव द्वारा झंडा तोलन करने के बाद बच्चो द्वारा विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा क्षेत्र के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में गांधी, शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई।